इस एक्टर का नाम उत्कर्ष शर्मा है जिनका जन्म 22 मई 1994 हुआ था और वो निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे
उन्होंने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में एक बच्चे के रूप रोल किया था
उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का रोल किया था
उन्होंने अमिताभ बच्चन , गोविंदा ओर कई हस्तियां के साथ काम किया है
उत्कर्ष शर्मा ने कुल तीन मूवी में काम किया है
उन्होंने 2018 में जीनियस मूवी में काम किया था पर उनमें उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली
2018 के बाद लगने लगा था कि उनका करियर ठप हो गया लेकिन फिर उनकी झोली में गदर 2 आई और किस्मत ही पलट गई
पर गदर २ ने उनकी पूरी ज़िन्दगी को ही बदल कर रख दिया