Last Updated on April 4, 2022
Realme काफी समय से अपने 108 मेगापिक्सल वाले मोबाइल फोन realme 9 4G को टीज़ कर रहा था अब उसके लॉन्च डेट कंपनी ने बता दिया है कंपनी अपने realme 9 4G और दूसरे प्रोडक्ट को 7 अप्रैल को भारत ला रहा है. कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन GT 2 Pro को कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें एक नया Realme Book लैपटॉप भी शामिल है. realme 9 4G की लॉन्चिंग 7 अप्रैल को realme GT 2 Pro के साथ होगी. ये इवेंट भारत में दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.
आपको बताते चले realme 9 4G एक कैमरा सेंट्रिक फोन होगा, कैमरा-सेंट्रिक फोन की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए भी ये अच्छी खबर है क्योंकि Realme 9 4G में रियर सिस्टम पर 108-मेगापिक्सेल कैमरा होने की पुष्टि की गई है.
The #realme9 is coming to take over your world!
— realme (@realmeIndia) April 4, 2022
Stay tuned while you #CaptureTheSpark, and prepare to be mesmerized.
Launching at 12:30 PM, 7th April, on our official channels.
Know more: https://t.co/kfGHFQABws pic.twitter.com/3dPeohuKQu
108 मेगापिक्सल कैमरा
इस मोबाइल फ़ोन में 108MP Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर होगा और साथ ही 8MP Ultra-Wide और 2MP Macro सेंसर होगा, और वही बात करे realme 9 4G के डिस्प्ले का तो इस फ़ोन में Super AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 360Hz Touch Sampling Rate आएगा और 1000nits peak brightness के साथ. दोनों ही स्क्रॉलिंग या गेम खेलते समय एक सहज अनुभव प्रदान करते हैं.
वही दूसरी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 3.5mm audio jack मिल जाता है और साथ ही In-Display fingerprint scanner के साथ आता है, फोन की बॉडी 7.99mm पतली होगी और वजन 178 ग्राम होगा. Realme 9 4G रिपल Holographics Design के साथ आएगा, Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black.

कितनी होगी कीमत
पिछली रिपोर्टों के अनुसार, भारत में आने वाली Realme 9 4G की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है। स्मार्टफोन को Holographics Design, Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, Realme ने अभी तक आने वाली Realme 9 4G हैंडसेट के कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है।