आपको बता शाहरुख की फिल्म "जवान" 7 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज़ को तैयार है।
कब आएगा 'जवान' का ट्रेलर? कई टीज़र देखने के बाद फैन फिल्म के ट्रेलर का इंतिजार बेसब्री से कर रहे है।
आपको बताते चलु बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, 'जवान' का ट्रेलर 28 अगस्त, सोमवार को रिलीज होने की उम्मीद थी। लेकिन अभी तक फैन को निराशा हाथ लगी है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान 1 सितंबर को जवान का प्रमोशन करने के लिए दुबई जाएंगे।
और अब उम्मीद लगाया जा रहा है के उसी दिन "जवान" फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर हो सकता है।
फिर नजर आएंगे शाहरुख दुपिका के साथ शारूख खान संग दीपिका पादुकोण की ये पांचवीं फिल्म है
इस फिल्म में आपको नयन तरा लीड रोल में दिखाई देंगी बता दे कि नयन तना ने इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड डेव्यू किया है
तमिल फिमलो के जाने माने कलाकार विजय सेतुपती जवान मूवी में करेंगे विलेन का रोल
फिल्म जो कि सात सेटेंबर को होगी रिलीज़ लेकिन क्रेज़ इतना है कि कई सिनेमा हॉल हाउसफुल चल रहे है
बता दू की इस फिल्म में आपको सुनील ग्रोवर भी नए अंदाज़ में नजर आने वाले है